– चोरी की बाइक से शराब की तस्करी एवं डिलीवरी का करता था कार्य कटिहार सहायक थाना पुलिस ने शराब तस्कर की सूचना पर जिला परिषद परिसर में छापेमारी कर दो आरोपित को गिरफ्तार किया. जब उसके बाइक की तलाशी ली गई तो गाड़ी चोरी की निकली. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार को जिला परिषद परिसर में कुछ शराब तस्करों के द्वारा शराब बिक्री किए जाने की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक आकाश कुमार पासवान, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, रूपम कुमारी, गणेश कुमार, नित्यानंद सिंह एवं प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सूरज कुमार ठाकुर के साथ सिपाही गोपाल, महिला सिपाही प्रीति कुमारी के साथ छापेमारी की. इस दौरान दो आरोपित बादल कुमार पिता मदन चौधरी निवासी सिविल कोर्ट जिला परिषद एवं आकाश कुमार सिंह पिता विनोद सिंह संत कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ किया तो बाइक चोर सरगना का खुलासा हुआ. पुलिस ने जिला परिषद परिसर बादल के घर से तीन चोरी की बाइक बरामद किया. चोरी की बाइक से की जाती थी शराब की तस्करी व डिलेवरी छापेमारी के दौरान एक नीले रंग की टीवीएस अपाचे बाइक नंबर बी 43क्यू 6429, काले रंग का हीरो स्प्लेंडर जिसका नंबर बी 39 एम 5077 तथा एक बिना नंबर प्लेट का हीरो बाइक जिसका चेचिस नंबर एमबीएल जेएस आर 028 जेजीके 55446 है. छह के दौरान गिरफ्तार अपराधियों में शामिल आकाश एवं बादल ने बताया कि वह लोग बाइक चोरी करते हैं. उसी चोरी की गाड़ी से शराब की तस्करी व डिलीवरी की जाती है. इस मामले में सदर एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस क छापेमारी के दौरान कुछ अपराधी भागने में सफल रहे तो कुछ आरोपित के नाम गिरफ्तार आरोपित ने अपने स्वीकृत बयान में दिया है. जिसमें चंदन कुमार पिता मदन चौधरी, सुदर्शन साह पिता पवन साह, तेजा टोला, रामप्रवेश गौशाला भेड़िया रहिका, बंटी कुमार पिता राजेश चौधरी सिरसा निवासी शामिल हैं. पुलिस उन आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है