कटिहार आजमनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को एक किलो एक सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नागेंद्र महलदार पिता स्व मज्जू महलदार, करार पोखर, थाना आजमनगर निवासी को 1.100 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में आजमनगर थाना में एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

