कटिहार आगामी तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में प्रस्तावित चुनावी सभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा व एनडीए के घटक दल के नेता जुटे हुए है. इस बीच कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड बनाने का काम भी अंतिम चरण में है. साथ ही सभा स्थल पर बड़ा पंडाल भी बनाया जा रहा है. इस बीच पार्टी नेताओं की लगातार बैठकें भी हो रही है. चुनावी सभा में अधिक से अधिक लोगों का जुटान हो. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है. इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक स्तर से तैयारी चल रही है. यातायात पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन की ओर से ट्रैफिक प्लान भी जारी की गयी है. भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद तीन बजे कटिहार पहुंचेंगे. सभा का आयोजन कटिहार-पूर्णिया पथ के भसना के पास किया गया है. जहां सभा स्थल के पास ही हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक इंतजाम किये जा रहे है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण तीन नवंबर को कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. शाम पांच बजे के बाद इस सड़क मार्ग पर वाहन परिचालन की अनुमति दी जायेगी. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा, झारखंड के साहिबगंज और पश्चिम बंगाल से सटे कटिहार के क्षेत्रों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. वैकल्पिक मार्गों व पार्किंग की रूट जारी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के कटिहार जिला अंतर्गत भसना चौक में दिनांक 03-11-2025 को आगमन के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए विभिन्न वैकल्पिक मार्गों एवं पार्किंग एरिया की व्यवस्था की गयी है, जो इस प्रकार रहेगी. पूर्णिया जिला से कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहन के लिए गाइडलाइन 01. पूर्णिया से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी वीआईपी वाहन रौतारा टोल प्लाजा से सीधे एनएच 131ए के रास्ते कटिहार की ओर कार्यक्रम स्थल से ठीक 500 मीटर पहले लेलहा चौक अंडर पास से यू-टर्न होकर एनएचएआई केरेस्ट रूम एरिया के अंदर पार्क करेंगे 02. पूर्णिया से कटिहार कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए आनेवाले पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट के वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग एरिया की व्यवस्था गोबिन्दपुर हटिया में की गयी है, जो कार्यक्रम स्थल से एक किमी पहले पुर्णिया की ओर जाने वाले रोड में बांये तरफ है. यह गोबिंदपुर ओवरब्रिज से पहले बांयी तरफ सर्विस लेन से जा सकते है. 03. पूर्णिया से कार्यक्रम में शामिल होनेवाले जन साधारण के वाहन पुर्णिया कि ओर से आनेवाले एनएच 131 ए से गोबिन्दपुर ओवरब्रिज से पहले बांये साइड वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से पार्क करने की व्यवस्था की गयी है. जहां से सभी लोग पैदल ही सीधे आगे बढ़ेंगे तथा लेलहा चौक ओवरब्रिज से दांये होकर कार्यक्रम स्थल प्रवेश करेंगे. 04. पूर्णिया से कटिहार आनेवाले सभी छोटे-बड़े वाहन बेलौरी चौक से मरंगा हरदा कोलासी एवं हरदा से गेड़ाबाड़ी होते हुए कटिहार जायेगी. 05. पूर्णिया से कटिहार आनेवाले सभी छोटे-बड़े वाहन बेलौरी चौक से बांये होकर सपनी, हसनगंज से छीटाबाड़ी से चन्द्रमा चौक होते हुए कटिहार जायेगी. कटिहार से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहन के लिए गाइडलाइन 01. कटिहार टाउन से कार्यक्रम स्थल जाने वाले सभी वीआइपी वाहन अम्बेडकर चौक से बीएमपी होते हुऐ सिरसा मोड़ से दांये होते हुए मोगरा रेलवे फाटक से मोगरा मोड़ से बांधे हाजी बसीर टोला से बांये मुड़कर एनएच 131 ए से सीधे सभा स्थल से पहले आईपीजी मॉल के सामने बांयी ओर पार्किंग एरिया एक एवं पार्किंग एरिया दो में वाहनों को पार्क किया जायेगा. 02. कटिहार टाउन से कार्यक्रम स्थल की ओरजानेवाले पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट के वाहनों को अम्बेडकर चौक से बीएमपी होते हुऐ सिरसा मोड़ से दांये होते हुए मोगरा रेलवे फाटक से मोगरा मोड़ से बांये हाजी बसीर टोला से बांये मुड़कर एनएच 131 ए से सीधे सभा स्थल से पहले आईपीजी मॉल के सामने बांयी ओर पार्किंग एरिया तीन में वाहनों को पार्क किया जायेगा. 03. कटिहार टाउन से कार्यक्रम में शामिल होनेवाले जन साधारण के वाहन अम्बेडकर चौक से बीएमपी होते हुऐ सिरसा मोड़ से दांये होते हुए मोगरा रेलवे फाटक से मोगरा मोड़ से बांधे हाजी बसीर टोला चौक ओभरब्रिज के नीचे से दांहिने पूर्वी लेन से घुमकर एनएच 131 ए से आईपीजी मॉल होते हुए भासना पेट्रोल पम्प से दाहिने होकर भासना चौक से सीधे दाहिने साईड डीबीएल के प्लांट में वाहनों को पार्किंग एरिया पांच में पार्क किया जायेगा. जहां से सभी लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर सीधे आगे बढ़ेंगे तथा लेलहा चौक ओवरब्रिज से बांये होकर जहां कार्यक्रम स्थल प्रवेश करेंगे. 04. कटिहार से पुर्णिया की ओर जानेवाले छोटे एवं बड़े वाहनों को मिरचाईबाड़ी से कोलासी से हरदा एवं कोलासी से गेड़ाबाड़ी से हरदा से मरंगा से पूर्णियों के तरफ जायेगी. 05. कटिहार से पूर्णियों की ओर जाने वाली छोटे एवं बड़े वाहनों को दूर्गा मंदिर से चन्द्रमा चौक से छीटाबाड़ी से हसनगंज से सपनी से बायें होकर बेलौरी से पूर्णियों के तरफ जायेगी. 06. प्राणपुर, रोशना अमदाबाद, मनिहारी, मनसाही की ओर से कार्यक्रम स्थल आनेवाली छोटे एवं बड़े वाहनों को सुरतुलसी कॉलेज से एनएच NH-131ए से दलन चौक से पहले वाहनों को ओवर ब्रीज के उपर हीं वाहन को सड़क किनारे बांयी तरफ व्यवस्थित तरीके से पार्किंग की जायेगी. 07. बरारी, सेमापुर से की ओर से कार्यक्रम स्थल की ओर आनेवाली छोटे एवं बड़े वाहनों को सुखाशन से शरीफगंज होते हुए, उदामा रेखा से होते हुए एनएच 131 ए से दलन चौक से पहले ओवर ब्रीज के उपर ही बांयी तरफ व्यवस्थित तरीके से पार्किंग की जायेगी. 08. कोढ़ा, कुरसेला, पोठिया, फलका से कार्यक्रम स्थल की ओर आनेवाली बड़े एवं छोटे वाहनों को गेड़ाबाड़ी से कारगिल चौक से अंबेडकर चौक से बीएमपी होते हुए दलन चौक से दाहिने होते हुए आईपीजी मॉल से भासना पेट्रोल पम्प से दाहिने होते हुए भासना चौक से सीधे दाहिने ओर डीबीएल के प्लांट में पार्किंग की जायेगी. 09. हसनगंज, कदवा, बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर इत्यादि क्षेत्रों से कार्यक्रम में आने वाले के वाहनों भसना चौक से पहले सड़क के किनारे खाली स्थान में पार्किंग की जायेगी. नोट- आपातकालीन वाहनों पर उक्त यात्रा प्रतिबंध लागू नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

