16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने रखीं विक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन की आधारशिला कटिहार रेल मंडल के अररिया गलगलिया नई रेल सेक्सन का किया उदघाटन, वंदे भारत, अमृत भारत सहित कई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम ने रखीं विक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन की आधारशिला कटिहार रेल मंडल के अररिया गलगलिया नई रेल सेक्सन का किया उदघाटन, वंदे भारत, अमृत भारत सहित कई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

कटिहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में लगभग 40,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसमें 4410 करोड़ रूपये के कटिहार रेल मंडल के अररिया गलगलिया नई रेल लाईन सेक्सन का उदघाटन किया. विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की घोषणा करते हुए, श्री मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि रेलवे, हवाई अड्डा, बिजली और पानी से जुड़ी ये परियोजनाएँ सीमांचल की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम बनेगी. उन्होंने आज एक वंदे भारत, दो अमृत भारत और एक पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन के उद्घाटन की घोषणा की और विक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन की आधारशिला रखी. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्रियों में राममोहन नायडू, राजीव रंजन सिंह, जीतन राम मांजी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय, राम नाथ ठाकुर, डॉ. राज भूषण चौधरी, श्री सतीश चंद्र दुबे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने 4,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल लाइन सेक्शन पर ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. यह नई रेल लाइन अररिया और किशनगंज जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करती है, जिससे पूर्वोत्तर बिहार की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जिससे अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना जैसे जिलों को सीधा लाभ होगा. सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) तथा जोगबनी और इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की नई सेवाओं को भी प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें आधुनिक आंतरिक सज्जा, बेहतर सुविधाएँ और तेज़ यात्रा क्षमता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel