9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएड कॉलेज निस्ता में पृथ्वी दिवस पर किया गया पौधरोपण

ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज निस्ता में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया.

बलिया बेलौन. ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज निस्ता में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया. एचओडी अनजार आलम ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों ने पौधरोपण किया. साथ ही प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा व देखभाल कर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया की पृथ्वी दिवस के मौके पर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गयी. पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के बारे जागरूक करना है. पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है. एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने कहा कि पृथ्वी दिवस के माध्यम से विश्व को प्रदुषण, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, लुप्तप्राय जनजातियां जैसे पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर प्राचार्य शंखा चटर्जी, अनजार आलम, एहरार आलम, इजहार आलम, अनसार आलम, डॉ मजहर सिद्दीकी, मजहर आलम, महमूद हुसैन, राजीव कुमार भगत, अजय कुमार यादव, विकास कुमार झा, तारिक राही, शमीर, गौतम मंडल, रविन्द्र कुमार घोष, मयंक कुमार, मनसूर आलम, हरदेव कुमार घोष, शाहिद हुसैन, रबिउल आलम, साहेब आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel