कचरा से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को आवागमन करने में हो रही है परेशानी फलका फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया बाजार से महज दो सौ मीटर दूरी पर पोठिया डूमर मार्ग पर सड़क के किनारे कचरा का अंबार लगे रहने के कारण उससे उठने वाले दुर्गंध से राहगिरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पोठिया बाजार व थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे कचरा का अंबार लगा दिया गया है. जिस कारण लोगों आवागवन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मार्ग से जब गुजरते हैं तो उक्त स्थल पर कचरा से उठने वाले दुर्गंध से उबकाई आने लगती है. जबकि कचरा के अंबार से महज एक सौ मीटर की दूरी पर शब्दा गांव भी बसा हुआ है. शब्दा पंचायत भवन भी स्थित है. जिस कारण स्थानीय लोगों को भी काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. पंचायत भवन में काम करने वाले कर्मी तथा पंचायत भवन आये ग्रामीणों को भी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. पंचायत समिति सदस्य शीला देवी ने बताया कि पोठिया डूमर मार्ग में जिस जगह सड़क के किनारे कचरा का ढेर लगा हुआ है. उसी के आसपास एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान भी है और छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने जाने आने में भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. कचरा से उठने वाली दुर्गंध से कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे से कचरा उठाव को लेकर प्रखंड में भी पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया गया. लिखित आवेदन भी दिया गया. बावजूद इसकी आज तक सड़क के किनारे से कचरा को नहीं हटाया गया. स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी तथा बुद्धिजीवियों ने कचरा उठाव कराने की मांग की है. ताकि लोगों को कचरा से उठने वाले दुर्गंध की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

