20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू परीक्षा विभाग की गलती, परिणाम भुगत रही पीजी की छात्राएं

परीक्षा में शामिल होने के बाद दिखाया गया अनुपस्थित, सुधार को लेकर हो रही परेशानी

कटिहार. पीयू परीक्षा विभाग की गलती का परिणाम भुगत रही पीजी की छात्राएं. गलती ऐसी की परीक्षा में शामिल छात्राओं को अनुपस्थित दिखाकर रिजल्ट लंबित कर दिये जाने से छात्राएं सुधार को लेकर विवि परीक्षा विभाग का प्रतिदिन चक्कर लगा रहीं हैं. रिजल्ट सुधार को लेकर दो बार आवेदन देने के बाद भी ध्यान नहीं दिये जाने की वजह से छात्राओं के बीच आगे की पढ़ाई को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है. 29 मई को पुन: परीक्षा नियंत्रक पीयू को आवेदन देकर पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम सुधार कराने को लेकर गुहार लगायी है. कोढ़ा गेड़ाबाड़ी की दो छात्राएं रौशन आरा एवं अन्नू कुमारी ने बताया कि वे गृहविज्ञान सत्र 2023-25 पूर्णिया पीजी डिपार्टमेंट गृहविज्ञान की छात्रा हैं. उनलोगों ने पीजी प्रथम सेमेस्टर 2023 की परीक्षा मिलिया में दी थी. जब परीक्षा परिणाम जारी किया गया तो उनलोगाें को अनुपस्थित कर परीक्षाफल लंबित कर दिया गया. परीक्षा विभाग से शिकायत करने पर पहले तो परीक्षा नहीं दिये जाने का आरोप लगाया गया. इसके लिए परीक्षा केंद्र से मेमो के साथ आवेदन दिये जाने की बात कही गयी. इसके बाद उनलोगों द्वारा उक्त परीक्षा केंद्र से मेमो के साथ परीक्षा परिणाम सुधार के लिए आवेदन दी गयी. बावजूद उनलोगों का परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किया गया. दोबारा परीक्षा विभाग में शिकायत करने पर दिये गये आवेदन उपलब्ध नहीं है कि जानकारी देकर पुन: आवेदन देने की मांग की गयी. पुन: परीक्षा परिणाम सुधार को लेकर गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष पीजी डिपार्टमेंट पूर्णिया के माध्यम से पीयू परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दी. इसके बाद भी प्रतिदिन परीक्षा परिणाम सुधार को लेकर चक्कर लगाना पड़ रहा है..मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय का कहना है कि एक माह में परीक्षा परिणाम सुधार कर उपलब्ध कराया जायेगा. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें