– एनएच 31 जाम कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश कोढ़ा प्रखंड के मूसापुर पंचायत स्थित महादलित टोला, वार्ड संख्या चार में निर्माणाधीन स्कूल भवन में ठेकेदार की लापरवाही के कारण पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. ग्रामीणों के अनुसार, निर्माण के दौरान भवन की छत की ढलाई सीधे बिजली के सक्रिय तारों के ऊपर कर दी गयी. जिससे टोले की बिजली पूरी तरह से कट गयी. गर्मी और उमस से त्रस्त बस्ती की महिलाओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. दर्जनों महिलाएं कोढ़ा पावर ग्रिड पहुंचीं और अधिकारियों से बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की. बात अनसुनी होने पर महिलाओं ने एनएच-31 को जाम कर दिया. करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही. जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी. एक एम्बुलेंस समेत कई गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. सूचना मिलते ही स्थानीय कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बिजली विभाग को इस स्थिति की सूचना संवेदक के माध्यम से पहले दी गई थी. लेकिन इस तरह की गंभीर लापरवाही की जानकारी हमें आज ही प्राप्त हुई है. हमने बिजली विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. जिनकी इसमें लापरवाही सामने आयेगी, उन पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता सरवन कुमार ने बताया हमें यह जानकारी आज प्राप्त हुई है. जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी और सुधार कार्य तेज़ी से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है