कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के तिरासी टोला में एक चोर को चोरी करते हुए रंगो हाथ पकड़ कर स्थानीय ग्रामीणों ने मनसाही पुलिस को सौंपा दिया. उक्त चोर विष्णु पासवान पिता बबलू पासवान, निवासी आरएस अररिया थाना अररिया जिला बताया जाता है. जो कि बीते रात्रि को चोरी के आरोप में वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने उक्त युवक पर चोरी का आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है. मनसाही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

