बलिया बेलौन चनदहर पंचायत में वर्षों पुराना जर्जर बिजली तार, बिजली ट्रांसफार्मर की कमी के कारण यहां के उपभोक्ताओं को सही तरह से बिजली नहीं मिल रही है. उक्त बातें मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागीब शजर ने कहा की दिन भर में 12 घंटा भी बिजली नहीं रहती है. जब बिजली आती है तो हमेशा लो वोल्टेज रहता है. इसके बावजूद बिजली बिल में कमी नहीं आ रही है. पहले से अधिक बिल आने की शिकायत है. इसमें सुधार करने की मांग करते हुए कहा की चनदहर पंचायत में दस अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है. लो वोल्टेज के कारण खेतों में बिजली से मोटर नहीं चलता है. जिससे खेती प्रभावित हो रहा है. जरूरतमंद सभी किसानों को खेती के लिए बिजली का मीटर देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

