कटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रथम चरण में कटिहार जिला के बाढ़ प्रभावित छह प्रखंड के 111203 पात्र परिवारों को आनुग्रहिक राहत (जीआर) का भुगतान डीबीटी के माध्यम से की है. बाढ़ प्रभावित प्रति परिवार 7000 रुपये जीआर राशि भुगतान की गयी है. यानी कुल प्रथम चरण में 77,84,21,000 रुपया बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में भेजी गयी है. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व अपर समाहर्ता आपदा नुरुल ऐन तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रीतिका भारती उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने बताया कि कुरसेला के 13592 परिवारों को डीबीटी के माध्यम से जीआर राशि भेजी गयी है. जबकि बरारी प्रखंड के 16932, मनसाही प्रखंड के 811, समेली प्रखंड के 2135, मनिहारी प्रखंड के 33680 व अमदाबाद प्रखंड के 44053 परिवारों को प्रति परिवार 7000 रुपया की दर से जीआर राशि भेजी गयी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री यह भी निर्देश दिया है कि इन प्रभावित परिवारों के अलावा छूटे हुए पात्र बाढ़ पीड़ित परिवारों को आनुग्रहिक राहत राशि का भुगतान जल्द ही द्वितीय चरण में करना सुनिश्चित किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

