-वित्तरहित उच्च विद्यालय खुरियाल में आमसभा में कई मुद्दों पर हुई चर्चा वेतनमान दिए जाने की उठ रही है दशकों से मांग आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुरियाल उच्च विद्यालय में रविवार को आमसभा बुलायी गयी. आमसभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष संजय साह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में स्थानीय ग्रामीण व बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय की गिरती व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर आमसभा में कई बिंदुओं पर चर्चा की. प्रधान रफी अहमद पर राशि हेर-फेर के आरोप भी लगे. विद्यालय प्रधानाध्यापक रफी अहमद ने कहा विद्यालय मद में राशि खर्च हो हुआ है. जिसे मैं धीरे-धीरे वापस कर रहा हूं. 50 हजार वापस भी कर चुका हूं. ग्रामीणों ने इस बात पर सहमति बनाई है कि विद्यालय की गिरती व्यवस्था को कैसे सुधारा जाय इस पर जोर दिया. विद्यालय के नाम से काफी जमीन है. शिक्षकों के बच्चों की उत्तीर्णता पर मानदेय तय होता है. वित्त रहित विद्यालय को सरकारी करण कराए जाने को लेकर विधायक निशा सिंह से ग्रामीणों को उम्मीद है कि वो इस दिशा में कुछ पहल करेंगी. ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा विद्यालय के सुधार में योगदान देने के लिए विधायक निशा सिंह को आवेदन दिया जायेगा. उत्तम कुमार साह सशि ने शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की. पैक्स अध्यक्ष संजय साह, राजेश कुमार सिंह, विष्णु कुमार सिंह, चंद्रशेखर साह,अभय कुमार साह, रंजन कुमार सिंह, रिंकू कुमार साह, शंकर कुमार साह, नफीस आलम, फैसल आलम, सरपंच मोहतमीम आलम, रिजवान अहमद, भाजपा नेता राम जी केसरी, मसीउर रहमान, सरोज पासवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

