मनिहारी मनिहारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा गांधीटोला में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अविभावक कंचन कुमार ने की. संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विभाग की ओर से छात्र व छात्राओं को मिलने वाले सहयोग के बारे में अविभावकों को जानकारी देना है. संगोष्ठी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक बद्री रजक ने विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, डायरी, टीएलएम सामग्री, पोशाक राशि, छात्रवृत्ति राशि, किशोरियों को मिलने वाली सुविधा, मध्यान भोजन आदि के बारे में आदि के बारे में विस्तार से की. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि ग्रीष्म अवकाश के लिए दिए गए गृह कार्य करने, हर घर पाठशाला, पाठ्यक्रम की मुख्य पृष्ठ एवं पिछला पृष्ठ पर यातायात के नियम, साफ सफाई, समाज में बच्चों का आचरण, वातावरण की साफ सफाई, नागरिक बोध आदि विकसित करने के लिए यथासंभव सहयोग की अपील की. छात्राओं को समय पर नियमित रूप से स्कूल ड्रेस में स्कूल भेजने की अपील की गयी. विद्यालय वातावरण को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से सुझाव भी प्राप्त किए गये. मौके पर शिक्षक डेजी कुमारी, पुष्पलता गोप, संजय कुमार मंडल, नूतन कुमारी, रितिका कुमारी, काजल कुमारी, निक्की कुमारी, आरजू आफाक, सद्दाम हुसैन, बबीता कुमारी, सनातन पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

