– गुरुवार तक एक अभ्यर्थी ने दाखिल किया है नामांकन का पर्चा फलका बिहार राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन का कार्य 14 जून से ही शुरू हो गया है. फलका प्रखंड में एक सरपंच पद एवं आठ पंच पद पर पंचायत उप चुनाव होना है. पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर नामांकन का कार्य चल रहा है. नामांकन के दौरान गुरुवार तक शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या चार से पंच पद के अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन का पर्चा दाख़िल किया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरभ ने बताया कि पंचायत उपचुनाव का नामांकन 14 जून से 20 जून तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत उपचुनाव में पीरमोकाम पंचायत में सरपंच पद एवं पीरमोकाम पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पंच पद रहटा पंचायत के वार्ड संख्या सात में पंच, सोहथा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो व 14 में पंच पद, भरसिया में वार्ड संख्या एक में पंच पद, सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या छह में पंच पद तथा शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या चार में पंच पद पर चुनाव कराया जाना है. उन्होंने बताया कि नामांकन का कार्य 14 जून से से शुरू हुआ है. 20 जून 2025 तक लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के नामांकन का पर्चा का समीक्षा 21 जून से 23 जून तक किया जायेगा. जबकि नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन 24 से 25 जून एवं मतदान नो जुलाई 2025 को होगा. मतगणना 11 जुलाई 2025 को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार को शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या चार से पंच पद के एक उम्मीदवार के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

