प्रतिनिधि, फलका थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी, अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार ने संयुक्त रूप से की. सीओ सौमी पोद्दार ने बताया कि चार मामलों की सुनवाई की गयी. जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. जबकि शेष बचे तीन मामले में साक्ष्य अप्राप्त रहने के कारण पुनः सूचना निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. अवसर पर अंचल लिपिक शुभम कुमार, पीएलबी कुमार हर्षवर्धन, सोनू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

