आजमनगर पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करते हुए हेलमेट तथा जूता आदि सहित सभी सेफ्टी उपकरणों का उपयोग करने का सलाह देते हुए कहा दुर्घटना के तीन यार नींद, नशा एवं तेज़ रफ्तार इन तीनों चीजों से वाहन चालकों को बचने की सलाह दी. साथ ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने वहां पर स्वर ट्रिपल लोगों को हिदायत देते हुए कहा सावधानी हटी दुर्घटना घटी. इसीलिए क्षेत्र में सावधानी के साथ वहां को चलायें अपने एवं अपने परिवार के लोगों सुरक्षित रखें. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह व पुलिस बलों द्वारा एक दर्जन से अधिक बाइक चालकों का तलाशी लिया गया. साथ ही डिक्की को भी जांच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

