कटिहार जिले के मनिहारी में कुल 21 एकड़ भूमि में स्थापित हो रहे मां जानकी धाम का शिला पूजन सह भूमि पूजन दो अक्तूबर को निर्धारित की है. मां जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी ने बताया कि विजयादशमी के दिन महाराज जी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत विमल कृष्ण दास, शिवाला के महंत गणेश राय दास तथा सिंधी समाज अयोध्या के संत शिरोमणि नितिन राम सचो सतराम भी कार्यक्रम में उपसथित रहेंगे. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, डॉ प्रेम कुमार के भी आने की संभावना है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से आए प्रसाद वितरण के साथ-साथ कटिहार के सनातनी लोगों को आमंत्रण देने का काम भी शुरू किया जायेगा. महंत श्री कमलनाथ दास महाराज व आए हुए विशिष्ट अतिथियों के द्वारा तीर चला कर दशानन दहन का भी कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा. कार्यक्रम हर वर्ष मां जानकी धाम के द्वारा होगा. संस्थापक गुरनानी ने कहा कि सर्वप्रथम 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रखा था. पितृपक्ष होने के कारण तिथि को आगे बढ़ते हुए दो अक्तूबर विजयादशमी के दिन रखा गया है. इसी दिन मां जानकी धाम द्वारा तैयार किए जाने वाले कटिहार मखाना का भी लोकार्पण किया जायेगा. पांच गायों के साथ तेज़नाथ डेयरी फार्म की भी शुरुआत की जायेगी. जो कालसर हसनगंज में स्थापित होगी. कटिहार जिले के सारे मंदिरों को एकजुट करने जैसा कार्य की भी उद्घोषणा उसी दिन इसी मंच से की जायेगी. राम जानकी घाट जो की ईशान कोनिया गंगा घाट है. उसका उद्घाटन सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

