कटिहार स्थानीय विकास भवन के सभागार में शनिवार को प्राणपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र प्रेक्षक गिरीश शर्मा ने शनिवार को विधान सभा अंतर्गत प्रतिनियुक्त सभी 41 सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में प्राणपुर के निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अमित कुमार, डीआरडीए के निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह, प्राणपुर एवं आजमनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व को समझाते हुए सामान्य प्रेक्षक गिरीश शर्मा ने मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधओं को हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह निश्चित किया गया है कि सभी मतदान केन्द्र भूतल पर अवस्थित हो. वहां पेयजल, साफ-सुथरा शौचालय, स्पष्ट साइनेज बोर्ड, रैम्प, व्हील चेयर एवं हेल्प डेस्क की व्यवस्था हो. साथ ही वोटर फैसीलिटेशन सेंटर, प्रकाश की व्यवस्था, लाइन में लगने के लिए छाया की व्यवस्था, पोल वालंटियर एवं मोबाईल स्टोरेज व्यवस्था का होना भी अत्यंत आवश्यक है. इसके अलावे सामान्य प्रेक्षक ने सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को मतदान तिथि से पूर्व, मतदान तिथि के दिन और मतदान समाप्ति के उपरांत उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो को विस्तार से समझाया. निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने भी सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्व निर्वहन के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते जाने के लिए सभी को आगाह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

