अमदाबाद प्रखंड के गुआगाछी गांव में अवस्थित शिव मंदिर प्रांगण से हरिनाम संकीर्तन को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे जदयू नेता अनिल यादव उर्फ दिलीप सम्राट, परविद्र कुमार, उप मुखिया बाबुल सिंह, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुआगाछी शिव मंदिर प्रांगण में 72 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया है. इसे लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.1001 कन्याओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि गंगा नदी से जल भरकर पुनः शिव मंदिर में कलश स्थापित की गयी. विभिन्न देवी देवताओं की पूजा की जा रही है. मंगलवार को सुबह से हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन कुमार, सोनू कुमार, छोटू कुमार, अनुज कुमार, नंदकिशोर, अजय मंडल, इंद्रदेव मंडल, राहुल कुमार, अस्मित सिंह, सुमित कुमार, जयंत कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है