– रसायन शास्त्र में कट ऑफ नहीं दर्शाने का किया विरोध बिना सीएलसी के नामांकन रद्द करने की मांग की कटिहार पीजी थर्ड राउंड नामांकन के लिए जारी मेरिट लिस्ट में ईबीसी में रसायन शास्त्र सहित कई विषय का कटऑफ जारी नहीं करने के विरोध में एनएसयूआई ने डीएसडब्ल्यू पीयू के नाम डीएस कॉलेज के प्राचार्य को शनिवार को एक ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के सद्दाम, मीठू, जानिसार अख्तर, इकबाल ने बताया कि प्रथम लिस्ट के तहत छात्र जिसका फॉर्म नम्बर पीयू 250074814 है. एमएससी गणित ऑनर्स में नामांकन लिया गया यह पूर्णरूप से गलत है. ऐसा इसलिए कि उक्त छात्र द्वारा अब तक सीएलसी जमा नहीं किया गया. उनलोगों ने बताया कि विवि द्वारा मनमाने तरीके से थर्ड राउंड का कटऑफ जारी किया गया है. जिसमें ईबीसी का कटऑफ कई विषयों में जारी नहीं किया गया है. कई ऐसे भी छात्र हैं जिनका मेरिट लिस्ट में गलत ढंग से नाम आ गया है. छात्र बीएससी से उत्तीर्ण और मेरिट लिस्ट में मनोविज्ञान में नाम आ गया है. उनलोगों ने इन सभी बिन्दुओं की जांच करते हुए इसमें सुधार करने की मांग की है. तब पीजी थर्ड राउंड के तहत होने वाले नामांकन को रोक लगाये जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

