– सड़क मार्ग से लौटे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमनगर कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर थाना मैदान में भोजपुरी सिनेमा स्टार सह आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का शुक्रवार को प्राणपुर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार निशा सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने शुक्रवार को 3:45 पहुंचे थे. सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील कर गये. सभा को संबोधित करने के पश्चात हेलीपेड पर 4 बजकर चार मिनट पर उड़ान भरने पहुंचे. लेकिन फ्यूल खत्म होने के कारण उड़ान नहीं भर पाये. जिसके चलते निरहुआ लगभग 55 मिनटों तक हेलीकॉप्टर पर ही बैठे रहे. तब लग्ज़री गाड़ियों की व्यवस्था की गयी. इसके बाद सड़क मार्ग से निरहुआ रवाना हुए. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में प्रशासनिक व्यवस्था लगा दी गयी है. दंडाधिकारी रिजवान आलम ने जानकारी देते हुए कहा है कि हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने के कारण निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाये तथा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को सड़क मार्ग से भेजा गया है. दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं में नंदलाल पाल, राजेश साह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, माणिक मालाकार, निखिल भगत, राकेश सिंह, जदयू नेता सागर दास, बच्चा लाल सिंह, प्रकाश शर्मा, विनिमय देव, कमल किशोर तिवारी, बच्चा लाल सिंह एवं राम जी केशरी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

