– पॉलिटेक्निक कॉलेज में देशभक्ति के उमंग में वंदेमातरम का सामूहिक गायन कटिहार राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार प्रातः 10 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटिहार में सामूहिक गायन का आयोजन अत्यंत हर्ष और देशभक्ति के उमंग से मनाया. प्राचार्य प्रो डॉ रवि कुमार ने वन्दे मातरम् गीत का भावार्थ हिंदी में समझाते हुए बताया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का आशय है मां, मैं तुम्हें प्रणाम करता हूं, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय रचित यह रचना, अमर राष्ट्रगीत के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं की अनगिनत पीढ़ियों को प्रेरित करती रही है. यह भारत की राष्ट्रीय पहचान और सामूहिक भावना का चिरस्थायी प्रतीक है. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा वंदे मातरम 150 साल पहले गया हुआ गीत जो आंदोलन बन गया. यह गीत देश की सभ्यतागत, राजनीतिक और सांस्कृतिक चेतना का अभिन्न अंग बन चुका है. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही. सभी व्याख्याता, कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे. कार्यक्रम श्रद्धा, एकता और गौरव के भाव से ओतप्रोत रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

