34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार शहर में कांग्रेस ने निकाली पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा, काफी संख्या में शामिल हुए युवा

कटिहार शहर में कांग्रेस ने निकाली पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा, काफी संख्या में शामिल हुए युवा

Audio Book

ऑडियो सुनें

कटिहार पश्चिम चंपारण भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुए पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा शुक्रवार को कटिहार पहुंची. जहां सुबह राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में सर्वप्रथम ध्वजारोहण के पश्चात पदयात्री कार्यालय से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. हालांकि इस पदयात्रा में कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल नहीं हुए थे. किसी कारणों की वजह से उनका कटिहार आगमन नहीं हो पाया था. लेकिन जो तय समय तिथि थी. उसके हिसाब से कटिहार में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा जरूर निकली. इस यात्रा में 2019 से लेकर 2021 तक पेंडिंग सेना भर्ती के जवान सरकार के विरोध में अपने हाथों में जंजीर बांधे अपनी जॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. पदयात्रा में चल रहे बिहार कांग्रेस के सीएलपी लीडर एवं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने पूरे रास्ते में बिहार में पलायन रोको नौकरी दो की आवाज बुलंद की. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के युवा नेता के साथ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता महिला नेत्री भी शामिल हुए. जहां हाथों में झंडा लिए हुए पलायन रोको नौकरी दो का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. यह यात्रा कांग्रेस कार्यालय से निकलकर शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, शहीद चौक, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक होते हुए राज गार्डन पहुंची. जहां कुछ समय पदयात्रा विश्राम करने के बाद पुनः हाजीपुर होते हुए खेरिया हाट पहुंच कर नुक्कड़ सभा करते हुए खगड़िया के लिए रवाना हो गयी. बड़े-बड़े उद्योगपतियों का लोन माफ, छात्रों पर हो रहा एफआईआर पदयात्रा के बीच में विश्राम के समय यात्रा में शामिल पदयात्रियों ने सर्किट हाउस में एक प्रेस को संबोधित किया. प्रेस वार्ता में शामिल नेताओं ने रोजगार और पलायन के साथ साथ नीतीश कुमार की सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के स्टूडेंट्स को बिना नौकरी मिले ही लोन चुकाने में विफल रहने वाले छात्रों पर मुकदमा करने के मुद्दे को उठाया. प्रेस वार्ता में छात्र निशांत यादव ने कहा की सरकार ने कहा था कि जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक लोन नहीं चुकाना है. लेकिन अब एफआईआर करने की धमकी ईमेल से दी जा रही है. सरकार पहले छात्रों को पहले बेरोजगार, फिर कर्जदार और अब अपराधी बना रही है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने करोड़ों का लोन लिया और सरकार ने उस लोन को माफ भी कर दिया. लेकिन आलम यह है कि जो देश के भविष्य छात्र है. उन्हें तो नौकरी नहीं मिल रही है. लेकिन लोन चुकाने के नाम पर उन पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा की आज यात्रा का 20वां दिन है. इस यात्रा को जिस तरह से छात्र नौजवानों का समर्थन मिल रहा है. उससे जाहिर है कि बिहार अब पलायन को बर्दास्त नहीं करेगा. बिहार के हमारे भाई देश भर में रोजगार मांगने जाते है. सरकार कहती है की बिहार में इतनी तरक्की हुई है तो सरकार बताए की बिहार पलायन वाला राज्य क्यों बन गया है. कदवा विधायक शकील अहमद ख़ान ने बिहार के पलायन, बेरोजगारी के लिए बिहार में डबल इंजन की सरकार को ज़िम्मेदार बताया. उन्होंने बिहार सरकार से बिहार के छात्रों के एजुकेशन लोन को माफ करने की मांग उठाते हुए कहा कि जब सरकार पूंजीपतियों को लाखों करोड़ों का कर्ज माफ कर सकती है. तब छात्रों का कर्ज क्यों नहीं माफ कर सकती. राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं के वोट बैंक की बात करते है. जबकि हक़ीकत है कि उनके यात्रा में सुपरवाइज़र, ठेकेदार महिलाओं को लेकर भीड़ बढ़ाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel