– रेलवे स्थायी समिति की बैठक में बिहार व कटिहार से जुड़े सवालों पर किया ध्यान आकर्षित कटिहार रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में कटिहार सांसद तारिक अनवर ने अपने संसदीय क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाते हुए जल्द समाधान की मांग की. उन्होंने खास तौर पर कटिहार के गौशाला क्षेत्र में लंबे समय से अधूरे पड़े आरओबी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का मुद्दा समिति के अध्यक्ष के समक्ष मजबूती से रखा. सांसद तारिक अनवर ने बताया कि गौशाला आरओबी का काम वर्षों से रुका हुआ है. जिससे आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यातायात जाम और दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है. अतः यह निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाना चाहिए. सांसद ने समिति में बिहार में लंबित आरओबी/आरयूबी कार्यों की स्थिति, स्वीकृत कार्यों को शुरू करने में देरी, उनकी समयसीमा जैसे अहम प्रश्न भी उठाये. उन्होंने पूछा कि कटिहार डिवीजन में ऐसे कार्यों को समय पर पूरा कराने के लिए कोई विशेष कार्य योजना क्यों नहीं बनाई गई है. उन्होंने यह भी प्रश्न किया कि कटिहार जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन को स्मार्ट ब्रिज मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेंसर या टनल मैनेजमेंट सिस्टम में प्राथमिकता क्यों नहीं दी गई है. साथ ही आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) में लगातार जलजमाव से हो रही जनता की कठिनाइयों पर भी ध्यान दिलाया. सांसद अनवर ने कहा, कटिहार के लोगों की परेशानी को दूर करना मेरी प्राथमिकता है. गौशाला आरओबी का अधूरा कार्य और आरयूबी में जलजमाव जैसी समस्याएं आमलोगों के जीवन को प्रभावित कर रही हैं. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मैं चाहता हूं कि इन कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाय. बैठक में कटिहार समेत बिहार के अन्य हिस्सों से जुड़े जनहित के कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई. उम्मीद है कि सांसद की मांगों के अनुरूप रेलवे मंत्रालय इन समस्याओं के समाधान की दिशा में जल्द कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

