आबादपुर बारसोई प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत मनरेगा मजदूरों को तीन माह से मजदूरी नहीं मिली है. लंबे समय से मजदूरी का भुगतान नहीं होने के चलते क्षेत्र के मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर आ खड़े हो गये हैं. गांव स्तर पर लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश से मनरेगा योजना की शुरुआत की गई थी. बारसोई प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों की दुर्दशा को देखकर ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार की उक्त महत्वकांक्षी योजना अब अपने उद्देश में पुरी तरह से विफल साबित हो रही है. मनरेगा मजदूरों के पास इतनी पर्याप्त राशि नहीं होती है कि वे मजदूरी भुगतान के अभाव में ज्यादा दिनों तक अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. ऐसे में उन्हें यदि तीन चार महीनों तक मजदूरी नहीं दी जाय तो उनके समक्ष रोजी रोटी के लाले पड़ जाते हैं. थक हार कर मजदूर पलायन को मजबूर हो जाते हैं. मनरेगा मजदूरों ने अविलंब मजदूरी के भुगतान की मांग की है. अन्यथा सडक पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावानी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

