बरारी प्रखंड के दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के वार्ड दो में पीसीसी सड़क कार्य का शिलान्यास विधायक ने नारियल चढ़ाकर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. सड़क नहीं थी, कहीं भी जाने में कितनी कठिनाई होती थी. बिजली नहीं थी. महिलाओ के लिए कोई योजना नहीं थी. शिक्षा का क्षेत्र पिछड़ा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बिहार की कमान संभाला सड़के बेहतर हो गयी. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के वार्ड दो कटाव एवं विस्थापित गांव में उमेश प्रसाद महतो के घर से ब्रम्हदेव महतो, भगवान महतो के घर होते हुए विनोद महतो के घर की ओर चौदह लाख, सतहत्तर हजार, नौ सौ की प्राक्कलित राशि से पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाह, भाजपा नेता राजीव भारती, ओम प्रकाश गुप्ता, धीरज चौधरी, उपमुखिया सुनील मंडल, उमेश महतो, मंगल महतो, नंदलाल मंडल, ज्योतिष चन्द्र पासवान, शंकर महतो, अनिल महतो मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है