प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल पंचायत के हुणडेली गांव एवं उतरी लालगंज पंचायत के जोडंगा एवं नन्दसुरी गांव में समारोह आयोजित कर विधायक ने पीसीसी सड़क, चारदिवारी एवं गेट का शिलान्यास विधायक ने किया. विधायक निशा सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव ऐसे हैं. जहां छोटी-छोटी समस्या से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत खेल बस्तौल पंचायत के हुणडेली संथाली टोला में पीसीसी ठलाई सड़क, उतरी लालगंज पंचायत के नन्दसुरी गांव में दो जगहों पर पीसीसी सड़क और जोडंगा गांव के काली मंदिर परिसर के समुदायिक भवन, चारदिवारी एवं गेट का शिलान्यास किया गया, इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद शर्मा, निपम उपाध्याय, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह के साथ ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है