26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने सड़क का उद्घाटन व शिलान्यास किया

विधायक ने सड़क का उद्घाटन व शिलान्यास किया

अमदाबाद प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच बहरसाल गांव में रविवार को विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 9.99 लाख की लागत राशि से नव निर्मित पीसीसी ढलाई सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया. 12 लाख से अधिक की राशि से निर्माण होने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से जलाल के घर से सामेद अली के घर तक 9 लाख 99 हजार 500 की राशि से नव निर्मित पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन एवं 12,46000 की राशि से निर्माण होने वाली पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि आवागमन की सुविधा को लेकर यहां के लोग लगातार सड़क निर्माण का मांग कर रहे थे. लोगों की आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण कार्य को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था. सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. मोजीबुर रहमान उर्फ बबलू ने कहा कि बहरसाल गांव महानंदा नदी के पार है. बाढ़ बरसात में लोगों को आवागमन की समस्या होती है. नवनिर्मित पीसीसी सड़क व शिलान्यास को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सड़क शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. मौके पर अब्दुल मन्नान, सुशांत मंडल, रज्जी इमाम, नित्यानंद मंडल सहित अन्य कांग्रेसी नेता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel