बरारी बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह का निरीक्षण डाक बंगला बरारी में लोगों ने स्वागत किया. जिला परिषद सदस्य सह जदयू जिला महासचिव गुणसागर पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की कुमार साह, गुड्डु गुप्ता ने बुके देकर स्वागत किया. डाक बंगला में आयोग उपाध्यक्ष से मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधि, शिक्षक, राजनीतिक दलों के नेता ने स्वागत करते हुए बरारी की कई समस्याओ से अवगत कराया. बताया गया कि प्रथम गुरु नानक एवं दशम गुरु तेग बहादुर की धरती पर बसा बरारी पावन धरती पर विकास की जरूरत है. काढ़ागोला स्टेशन पर अवध असम ट्रेन, सीमांचल एक्सप्रेस, जम्मूतवी, अमरनाथ ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता है. साथ हीं एक विवाह भवन की जरूरत है. कई समस्याओं से अवगत कराया. आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा. क्षेत्र के विकास के लिए लोग काफी जागरूक है. डाक बंगला में विकास कार्य देखा काफी विकास किया. जो समस्या बताया गया है उसे पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर काफी लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

