– परिजन दहशत में, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की अपील बारसोई बारसोई प्रखंड के सुल्तानपुर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के संदिग्ध रूप से लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों ने बारसोई थाना में आवेदन देकर आशंका जतायी है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को कुछ लोगों ने योजना बनाकर घर से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. परिजन के मुताबिक, 18 नवम्बर की दोपहर 3:30 बजे घर में लड़की अकेली थी. मां दवा लेने बाहर गयी हुई थी. थोड़ी देर बाद जब वह लौटी तो दरवाजे खुले मिले और बेटी का कोई पता नहीं चला. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर घर के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों का पता चला. परिवार ने अपहरण की आशंका जतायी है. आवेदन में कहा, नाबालिग को बहला-फुसलाकर कहीं दूर ले जाया है. परिवार ने पुलिस प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग की है. थाना में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आसपास के क्षेत्रों में तलाश तेज कर दी गई है. संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के बाद इलाके में भय और परिवार में बेचैनी का माहौल है. लोग भी नाबालिग की शीघ्र बरामदगी की मांग कर रहे हैं. पुलिस से सक्रिय कार्रवाई की उम्मीद जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

