कटिहार. मौसम के तेवर ने मंगलवार के दिन लोगों की परेशानी बढ़ा दी. गिरते टेंपरेचर ने लोगों को ठंड का भरपूर एहसास दिला रहा है. जिस कारण से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि मंगलवार को सूर्य निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं रह पायी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर बरकरार रहा तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस मापा गया. सुबह कोहरा और चल रहे हवा ने ठंड को बढ़ाए रखा. दिन भी टेंपरेचर में गिरावट रही. सुबह का टेंपरेचर न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया, जबकि दिन चढ़ने के बाद तीन से चार डिग्री ही बढ़त रही. पूरे दिन ठंड से बचाव को लेकर लोग स्वेटर, जैकेट चादर, मफलर बांधे सड़कों पर चलते दिखायी पड़े.
स्कूली बच्चों को लेकर देर शाम तक नहीं आया कोई नोटिफिकेशन
बढ़ती ठंड ने पूरी तरह से कनकनी बढ़ा दी है. कनकनी भी कुछ ऐसी की ठंड के कारण हाथ पांव सुन हो जा रहे हैं. जिस कारण से खासकर के छोटे बच्चों का हाल बेहाल हो गया है. इस ठंड से खासकर स्कूली बच्चों पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से एक से पांच क्लास तक स्कूल में बच्चों के पठन-पाठन पर छह जनवरी तक रोक लगायी थी, लेकिन ठंड का कहर अभी भी जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को देर शाम तक बच्चों के स्कूल को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की. एक तरफ जहां छह क्लास से ऊपर के बच्चे भी इस ठंड के मौसम में स्कूल में नदारद नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ इस कनकनी भरी ठंड में बच्चों के स्कूल खुल जाने से खासकर अभिभावक काफी चिंतित हो गए हैं. बढ़ते ठंड में सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा. दूसरी तरफ ठंड के बीच बुजुर्ग घर में कैद रहने के लिए मजबूर हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

