30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक जून को होगा मिड टर्म बैपिकॉन, बिहार व अन्य राज्यों से जुटेंगे चिकित्सक

एक जून को होगा मिड टर्म बैपिकॉन, बिहार व अन्य राज्यों से जुटेंगे चिकित्सक

कटिहार एपीआई कटिहार और कटिहार मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मिड टर्म बैपिकॉन 2025 का आयोजन एक जून को कटिहार में किया जा रहा है. यह सम्मेलन पूर्वी बिहार के चिकित्सा समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इस शैक्षणिक आयोजन का नेतृत्व प्रो (डॉ) पीके अग्रवाल, आयोजन अध्यक्ष एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष, कटिहार मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जा रहा है. डॉ अग्रवाल ने बताया कि कटिहार में पहली बार इतने बड़े स्तर पर चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. जिसमें राज्य और अन्य राज्यों से कई प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध वक्ता भाग लेंगे. एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (एपीआई) के तीन राष्ट्रीय अध्यक्ष (वर्तमान और पूर्व) जो इस आयोजन के राष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करते है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक अहमद अशफाक करीम बतौर मुख्य अतिथि होंगे. एपीआई कटिहार और कटिहार मेडिकल कॉलेज का यह संयुक्त प्रयास चिकित्सा क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पूरा संस्थान इस ऐतिहासिक सम्मेलन की तैयारियों में जुटा है और सभी गणमान्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करने को तत्पर है. माना जा रहा है कि यह आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel