अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड के बबला बन्ना गांव में गुरुवार को भीषण अगलगी की घटना में 70 से अधिक घर जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित परिवारों का इस अगलगी की घटना में अनाज, वस्त्र, बर्तन सहित नगदी जल कर राख हो गया. अगलगी घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था. अग्नि पीड़ित शफीक ने बताया कि इफ्तार के लिए भोजन बनाने के दौरान गफूर के घर में आग लग गयी. बगल के अमजद अली, लतीफ, इब्राहिम, मुबारक अली, इसमाइल, रफीकुल, खुशबूर आलम, जहांगीर आलम, आलमगीर, मोसमात अमीना खातून, सबीना खातून, मस्तरा खातून, हसन एवं हुसैन सहित दर्जनों परिवारों का घर जलकर नष्ट हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने आग की लपट देखकर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. आग बुझाने का प्रयास करने लगे. हालांकि आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल काम था. फिर भी ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसकी सूचना स्थानीय दमकल कर्मी को दी गयी. दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच गयी. ग्रामीणों के सहयोग से एवं दमकल कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. दर्जनों परिवारों का करीब 70 घर जलकर राख हो चुकी थी. अग्नि पीड़ित परिवार घटनास्थल पर दहाड़ मार कर रो रहे थे. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल था. बबला बन्ना गांव के बिजली भी कट गया था. घटना स्थल पर अंधेरा छाया हुआ था. लोग खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हो गये है. आग लगने के बाद कुछ परिवारों ने अपना घर का सामान निकाल कर यत्र तत्र फेंक दिया था. ग्रामीणों की माने तो लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है. सीओ स्नेहा कुमारी से बात करने पर बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेज दिया है. अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच जल्द ही डिग्निटी कीट एवं पॉलिथीन का व्यवस्था कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है