मनिहारी मनिहारी रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने रेलवे से संबंधित कई मुद्दे को उठाये. तेजनारायणपुर से भालुका तक ट्रेन विस्तार की मांग की गयी. मनिहारी से इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की गयी. मनिहारी रेलवे गेट के समीप जर्जर संपर्क पथ को निर्माण कराने की मांग की गयी. मनिहारी से सुबह पांच बजे ट्रेन चलाने की मांग की गयी. मौके सीसीएमआई पुष्पेन्द्र कुमार, एसएस विधा सागर महतो, सलाहकार समिति सदस्य कैलाश सिंह, संजय मंडल, नरेन्द्र कुमार, राजेश पोद्दार, अनुज मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है