कटिहार. आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाकर चोरी के मोबाइल व लेडीज पर्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक सह आरपीएफ ईस्ट कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को चोरी के पर्स व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि आरोपित विशाल कुमार पिता दशरथ सिंह को गिरफ्तार कर रेल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

