– नन बैंकिंग के बहकावे में न आने की अपील कटिहार विशेष सचिव, वित्त विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीपीआईडी एक्ट, 2002 के प्रावधानों के उल्लंघन मामलों से संबंधित जिलों में प्राप्त शिकायत आवेदनों के संदर्भ में कृत कार्रवाई, निष्पादन की अद्यतन स्थिति एवं लंबित मामलों की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में स्थानीय स्तर पर अपर समाहर्ता सह सक्षम प्राधिकार सुमन प्रसाद साह व जिला बैंकिग प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी अमरेश कुमार शामिल हुए. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों सहारा एवं नन सहारा के विरूद्ध जिलों में प्राप्त शिकायत आवेदन, निष्पादन एवं भुगतान की अद्यतन स्थिति से संबंधित की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकारी की अध्यक्षता में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, सहारा इंडिया व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आमजनों को जागरूक कर धोखाधड़ी से बचाने के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तर पर आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर आमजनों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया. समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि किसी भी गैर बैंकिगं कंपनियों में निवेश न किया जाय और न ही किसी तरह के बहकावे या प्रलोभनमें आये. वित्तीय व आर्थिक गतिविधियों एवं गैर कानुनी जमा की सूचना एकत्र करने के लिए मार्केट इंटिलिजेंस यूनिट का उपयोग करने का भी निर्देश दिया गया है. विशेष सचिव ने बताया गया कि पांच तारीख के पहले सभी गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियों, सहारा इंडिया व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगें और जिला में किसी तरह का नन बैंकिग का मामला आता है तो पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी में एनबीएफसी कंपनियों से संबंधित मामलों को एसडीसी बैंकिग के स्तर से एजेंडा बिंदु में शामिल किये जाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है