हसनगंज जगरनाथपुर पंचायत की कोठीटोला खेल मैदान में युवा क्रिकेट क्लब की अगुवाई में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, उपमुखिया रवि कुमार साह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गीत के साथ फीता काटकर किया. अतिथियों ने कहा 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. 08 ओवर का मैच होगा. खेल से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. खेल आयोजकों में अध्यक्ष विक्रम कुमार, अब्दुल रज्जाक, बंटी कुमार ने कहा कि उद्घाटन मैच माही इलेवन वर्सेस राइसिंग चैंपियन के बीच शुरू हुआ है. माही इलेवन की टीम ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया. माही इलेवन की टीमों ने 08 ओवर खेलकर 78 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइसिंग चैंपियन की टीम ने मात्र 65 रन बनाकर आल आउट हो गयी. इस प्रकार माही इलेवन की टीम ने 13 रन से मैच जीत लिया. मैच को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. उद्घाटन मैच को देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के हौसले को ऑफजाई के लिए हर विकेट लेने व चौका छक्का लगाने पर जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर रितेश कुमार, करण, मुकेश महतो, सुबोध कुमार, कौशल सहित सैकड़ों खेल प्रेमी व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

