प्रतिनिधि, कटिहार लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें इन दिनों 10 से 20 घंटा विलंब से चल रही है. जिसके कारण रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. दिल्ली से गुवाहाटी वाया कटिहार होकर या फिर गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली महानंदा 15 से 20 घंटा विलंब थी. दिल्ली या अन्य राज्यों से कटिहार आने वाली ट्रेन एक दिन बाद या फिर देर रात स्टेशन पर पहुंच रही है. ऐसे में यात्रियों में ट्रेन टाइमिंग वह व्यवस्था को लेकर रोष दिख रहा है. बुधवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन का विलंब से परिचालन जारी था. ट्रेन नंबर 14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 12.40 विलंब 15713 कटिहार- पटना इंटरसिटी 2.15 घंटे विलंब रही. एक 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 7.51 घंटा, 05719 टूंडला जोगबनी महाकुंभ एक्सप्रेस 11.18 घंटा, 15631 बाड़मेर- गुवाहाटी एक्सप्रेस 22.47 घंटा विलंब रही. 12424 राजधानी एक्सप्रेस 1.39 घंटा, 15483 महानंदा एक्सप्रेस 20.03 घंटा विलंब, 15484 महानंदा एक्सप्रेस 16.24 मिनट एवं 12423 राजधानी एक्सप्रेस 4.25 घंटा विलंब रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है