कटिहार कोढा विधानसभा क्षेत्र के राजवाड़ा पंचायत के ब्रह्मचारी गांव के हनुमान मंदिर परिसर में आज महाकाल सेना की एक आम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में महाकाल सेना के अज्जू,मनोहर, नितेश, प्रेमचंद ,सहयोग, शंकर ,सिकंदर, सुनील, संजय, तूफानी, दिनेश अमित कुमार गुप्ता,दिलीप कुमार, राजीव सिंह, संजय झा, श्याम रतन, संजय मेहता, चंदन सिंह ,अजय पासवान , प्रवीण दुबे, के अलावा बहुत से सनातन धर्म से जुड़े ग्रामीणों ने भाग लिया .इस अवसर पर महाकाल सेना के शिवानंद उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि यह आम सभा की बैठक आगामी 6 अप्रैल को होने वाले महान पर्व रामनवमी की शुभ अवसर पर महाकाल सेना के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों अंतिम निर्णय लेने के लिए तथा महाकाल सेना को सुदृढ़ित ,विकसित संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने हेतु विचार-विमर्श एवं सनातन धर्म की फैलाव एवं संरक्षण हेतु मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए किया गया है. इस आलोक में शिवानंद सिंह ने बताया कि आगामी रामनवमी के शुभ अवसर पर ब्रह्मचारी गांव में स्थित हनुमान मंदिर में हमारे आराध्य भगवान बजरंगबली जी की मूर्ति की स्थापना एवं उसके प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिन के 2:00 से किया जायेगा, सुबह 8:00 से एक भव्य शोभा यात्रा का महाकाल सेना की ओर से किया जायेगा. महाकाल सेना के द्वारा समाज में सनातन धर्म के लोगों को एकजुट होकर अपने सनातन धर्म रक्षा एवं अपने भौगोलिक स्थिति को देखते हुए भविष्य में आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श करके एक चट्टान की तरह एकजुट होकर खड़ा रहकर अपने और अपने आने वाले पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाने हेतु संदेश देने का कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर महाकाल सेना के अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हमारे चारों तरफ की संरचना इतनी तेजी से बदलते जा रही है कि भविष्य में हमारा अस्तित्व ही खतरे में आज सकता है. सीमांचल के जिलो में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या इस हद तक बढ़ती जा रही है ,कि वह हमारे संसाधनों का उपयोग कर हमारे लिए ही भविष्य में एक बहुत बड़ी खतरा बनने की ओर बढ़ रहे हैं. अतः हमें इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके निराकरण हेतु संगठित होकर कार्य करना होगा. “जय महाकाल ” एवं “जय श्री राम ” जैसे प्राण देय मंत्र के साथ के इस बैठक की समाप्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

