– दो रूम के साथ टाॅयलेट, कीचन व बाथरूम रहेगा अटैच – महापौर व निगम आयुक्त के संयुक्त निदेशन में सर्वे का किया गया कार्य शुरू कटिहार आंबेडकर कॉलोनी वार्ड नम्बर 25 में रह रहे वैसे महादलित परिवार जो भूमिहीन हैं. झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. उन्हें सरकारी योजना के तहत बना बनाया फ्लैट मिलेगा. यह पीएम आवास के किफायती आवास योजना के तहत उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें फ्लैट के सामान दो रूम, टॉयलेट, कीचन, बाथरूम अटैच रहेगा. सोमवार को मेयर उषा देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार वार्ड नम्बर पच्चीस के आंबेडकर कॉलोनी पहुंचकर सर्वे का कार्य शुरू कराया. मेयर उषा देवी अग्रवाल व नगर आयुक्त संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि महादलित परिवार पक्का मकान के अलावा झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. उन्हीं लोगों को प्रधानमंत्री योजना के तहत किफायती आवास योजना तहत सरकार की ओर से फ्लैट के सामान दो रूम, टॉयलेट, कीचन, बाथरूम के साथ आवास बनाकर देने का प्रावधान है. इसको बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रूपये सब्सिडी देती है. एक फ्लैट के लिए सरकार का सात लाख रूपये का स्टीमेट है. सरकार ढाई लाख रूपये अनुदान स्वरूप देती है. शेष राशि एक लाख या उससे अधिक निगम अपने क्षमता अनुसार आंतरिक श्रोत से दे सकती है. शेष तीन लाख रूपये लाभुक को पच्चीस सौ रूपये प्रतिमाह के हिसाब से देना होता है. इसी योजना के उपयुक्त लाभुक चयन के लिए महापौर व नगर आयुक्त द्वारा अम्बेडकर कॉलोनी में रह रहे दलित परिवारों के बीच सर्वे का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान महापौर व नगर आयुक्त द्वारा महादलित परिवार से उनकी व्यक्तिगत समस्या के बारे में जानकारी ली गयी. आंबेडकर कॉलोनी में रह रहे लोगों ने नाला एवं उनके टोले में अवस्थित जर्जर सड़क के बारे में बताया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त संतोष कुमार ने उपस्थित कनीय अभियंता को तत्काल नाला एवं पेभर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद कैलाश शर्मा, सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, आवास प्रभारी अजीत कुमार एवं अन्य निगम कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

