कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री कार्यालय में बुधवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा ने जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने आमलोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन समेत विभिन्न जनहित से जुड़ी शिकायतें और समस्याएं लोगों ने रखी. अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं विभागीय कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का शीघ्र एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना ही हमारी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

