8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में शराब तस्करों पर नकेल उत्पाद विभाग के लिए चुनौती

नये साल में शराब तस्करों पर नकेल उत्पाद विभाग के लिए चुनौती

– पुलिस व उत्पाद विभाग रोकने में विफल कटिहार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बिक्री, शराब निर्माण, शराब तस्करी का कार्य क्षेत्र में फल फूल रहा है. यहां तक की घरों में बैठाकर शराब पीलाई जा रही है. ऐसे मेंनई सरकार एवं नए प्रतिनिधित्व तथा नववर्ष को लेकर लोगों की उम्मीद जगी है कि जिला 2026 में शराब मुक्त हो जायेगा. लेकिन उसके लिए जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग औपचारिकता व खानापूर्ति छोड़कर कर्तव्यता के साथ विशेष मुहिम के तहत कार्य करेगी तो ही संभव है. अन्यथा राज्य सरकार के आदेश पर उसके ही नूमाइंदे ग्रहण लगने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब की बिक्री जोरों पर है. अब देखना है कि नई सरकार के नए प्रतिनिधित्व में नए वर्ष में शराब के धंधेबाज से कैसे निपटती है. थाना व नाका की महज दूरी व शहरी क्षेत्रों में भी बिक रही शराब मध् निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर जिला पुलिस, उत्पाद विभाग, रेल पुलिस यहां तक की आरपीएफ भी समय-समय पर छापेमारी एवं चेकिंग अभियान चलाते रहती है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री, तस्करी, शराब निर्माण का कार्य जारी है. लोगों को घरों में बिठाकर शराब पिलाने का धंधा जोर शोर से चल रहा है. थानों की बात की जाए तो नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर कर्पूरी मार्केट है जहां शराब की बिक्री कई दुकानों से की जाती है. वहां बने कटरे में एवं निगम की खाली पड़ी जमीनों को अतिक्रमण कर शराब बेचने और पिलाने का काम बदस्तूर जारी है. नगर थाना, सहायक थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बात की जाए तो इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री जोर शोर से जारी है. नगर थाना क्षेत्र का कोई ऐसा मोहल्ला नहीं है जहां शराब की बिक्री एवं शराब बिठाकर नहीं पिलाया जाता है. नगर थाना क्षेत्र की बात की जाए तो थाना से तकरीबन एक किलो मीटर की दूरी पर ड्राइवर टोला, लड़कनियां टोला, संतोषी चौक, लाल कोठी पर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक जगहों पर शराब बिठाकर पिलाया जाता है, जबकि शराब की ऑनलाइन डिलीवरी एवं शराब बिक्री का काम जारी है. शहरी क्षेत्रों की बात की जाए तो नया टोला अशोक स्टील गली, अड़गड़ा चौक, मोफरगंज, डेहरिया, तीनगछिया, फसिया, कोरिया पट्टी, दुर्गा स्थान, बिनोदपुर, बैठना, भगवान चौक, टियर पाड़ा, सहायक थाना क्षेत्र के सिरसा, बुद्धू चौक, अंबेडकर चौक जिला परिषद परिसर, तेजा टोला, सिरसा, हवाई अड्डा चौक, गौशाला, राम सभा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया आदिवासी टोला, डहेरिया भट्टा टोला, टियर पाड़ा, उदामा रहिका, फसिया टोला, भेड़िया रहिका सहित अन्य क्षेत्रों में शराब की बिक्री, निर्माण का कार्य एवं घर में बिठाकर शराब पिलाने का कार्य जारी है. कई बार हुई छापेमारी बावजूद तस्करी धरल्ले से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का कई इलाका ऐसा है, जहां पुलिस उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग एवं संयुक्त रूप से दर्जनों बार छापेमारी की है, बावजूद उन इलाकों में शराब निर्माण के कार्य से लेकर शहर के कई इलाकों में शराब की आपूर्ति बदस्तूर जारी है. शहर के कोरिया पट्टी, कर्पूरी बाजार, ड्राइवर टोला, टीवी टावर मोहल्ला, रानी घाट मनिया कोठी आदिवासी टोला, बरारी थाना क्षेत्र के शंकरगंज, कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी में दर्जनों बार पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तारी की है साथ ही भारी मात्रा में देसी शराब विदेशी शराब जावा महुआ को जप्त कर शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है. इन मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बावजूद शराब की तस्करी जारी है. कहते हैं अधिकारी जिले में उत्पाद विभाग की छापेमारी लगातार जारी है, एक माह में तकरीबन 8500 सौ लीटर शराब बरामद कर 300 से भी अधिक आरोपी की गिरफ्तारी की जाती है, उत्पाद विभाग जिला पुलिस के साथ में संयुक्त रूप से छापेमारी करती है, एंटी लिकर दस्ता टीम, ड्रोन एवं डॉग स्क्वायड की सहायता से भी छापेमारी की जाती है. नित्य दिन तीन टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र, क्षेत्र में छापेमारी एवं चेकिंग जारी रखी है. जिले के कुछ इलाकों या शराब के धंधे बाज के यहां एक दर्जन से भी अधिक बार छापेमारी की गई है. फिर सूचना मिलती है कि वह शराब का धंधा शुरू हो गया है. घर के एक सदस्य को गिरफ्तार किया तो दूसरा सदस्य अवैध धंधा शुरू कर देता है. यही वजह है कि लगातार छापेमारी के बावजूद चोरी-छिपे शराब की बिक्री हो रही है. सुभाष सिंह, उत्पाद अधीक्षक, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel