12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार, दो निलंबित

शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार, दो निलंबित

– एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी व एक सिपाही निलंबित कटिहार शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपित शौच के बहाने पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने एक पुलिस पदाधिकारी व एक सिपाही को निलंबित कर दिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झुलनिया मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान मंगलवार को शराब के साथ दो तस्कर विकास कुमार पिता पवन कुमार सिंह, गेड़ाबाड़ी थाना कोढ़ा एवं संतोष कुमार पिता स्व वीरेंद्र साह, दियारा चांदपुर थाना फलका निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. नगर थाना में दोनों आरोपितों के विरुद्ध कांड संख्या-785/25 दर्ज किया गया. उक्त दोनों अभियुक्तों को हाजत में बंद कर रखा गया था. एक अभियुक्त संतोष कुमार शौच ले जाने के क्रम में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इधर एसपी शिखर चौधरी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में ओडी प्रभारी संतोष बहादुर एवं सिपाही जियाउल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस आरोपित के घर में भी छापेमारी की लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके अलावे आरोपित के अन्य संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. यहां बता दें कि थाना से पुलिस कस्टडी से आरोपित के फरार होने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी पुलिस कस्टडी से कई आरोपित फरार हुए है. अधिकांश कैदी शौच के बहाने ही फरार होने में सफल हुए हैं. हालांकि इस मामले में कुछ फरार आरोपित की घटना से महज कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन कुछ फरार कैदी की गिरफ्तारी में महिनों लग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel