कटिहार समाज के कमजोर वर्ग के लड़कियों के लिए ठंड में अपने घर से पढ़ाई निकलकर पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहना वाकई कठिन है. लायंस क्लब कटिहार के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि क्लब ने ऐसे छात्राओं के बेहतर खान पान का ध्यान रखते हुए फ़ूड पैकेट व ऊनी वस्त्र का वितरण किया. कहा कि दिग्गी कटिहार स्थित आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास मे छात्राओं के बीच लायंस हंगर सर्विस वीक के तहत यह वितरण किया. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गयी कि मुढ़ी, आटा, मुढ़ी के साथ सभी लड़कियों के लिए उनी वस्त्र आदि का वितरण लगभग 30 छात्राओं के बीच किया गया. इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष निरंजन साह, संतोष गुप्ता, नरेश साह, सुनील पोद्दार आदि ने कहा कि भी लड़कियां पढ़ लिखकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रही है. ऐसे मे समाज के अंतिम पंक्ति मे गुजर बसर कर रहे परिवारों की लड़कियों को यथासंभव सहायता प्रदान करना हम सबों का दायित्व है. सदस्यों मे अपर्णा जायसवाल एवं अवधेश कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

