कटिहार लियो क्लब ऑफ कटिहार टाउन की ओर से समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए नेकी की दीवार कार्यक्रम का आयोजन खाटू श्याम मंदिर के समीप किया. इस सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ व उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराना था. समाज में मानवता और सहयोग का संदेश फैल सके. कार्यक्रम में मेयर उषा देवी अग्रवाल व एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया. कार्यक्रम की सफलता में लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो तेजस चौरसिया, शाखा अध्यक्ष लियो पीयूष राज, लियो एडवाइजर, पुरुषोत्तम मोदी, वाइस प्रेसिडेंट अमर रामनानी, वाइस प्रेसिडेंट सुमित मुकीम, सचिव मयंक शेखर, शुभम सौरव, कुणाल पोद्दार,सूरज शर्मा, पियूष काबरा, अमित सुरेखा एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

