कोढ़ा कोढ़ा में बकरी चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ताजा मामला कोढ़ा के फुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार सीताराम दास के घर के पास बकरी बथान से अज्ञात चोरों ने चार चक्का वाहन से पहुंचे और मौका देखकर बकरी चोरी कर फरार हो गये. घटना के बाद पशुपालकों में आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों के अनुसार, हाल के दिनों में बकरी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्ती कमजोर होने का फायदा चोर उठा रहे हैं. गृह मालिक सीताराम दास ने बताया की मेरे घर के कुछ आगे एक कार लगा कर तीन बकरी की चोरी कर ली गयी. जब बड़ी बकरी को कार में चोरी कर रखी गई तो इसी दौरान बकरी के बच्चे जोर जोर से चिल्लानें लगे. बकरी के बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनते ही जब रात्रि के एक बजे जग कर बकरी बथान पहुंचे तो देखा की तीन बड़ी बड़ी बकरी वथान से गायब है. बकरी चोरी कर भागे कार की काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों ने मांग की है कि रात्री गश्ती बढ़ाई जाए संदिग्ध वाहनों की जांच हो और चोरी में संलिप्त गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. ताकि क्षेत्र में भयमुक्त माहौल कायम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

