प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र से मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहार बंगाल की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर पश्चिम बंगाल के मालदा थाना कांड संख्या 348/25 भारतीय न्याय संहिता के अपहर्ता को सही सलामत रोशना थाना क्षेत्र से बरामद कर सुपुर्द किया गया. रोशना थाना के थानाध्यक्ष मासूम कुमारी के द्वारा बताया गया कि पश्चिम बंगाल के मालदा थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सघन छापामारी कर अपहृता के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरामद कर बंगाल पुलिस को सुपुर्द किया गया. इस मौके पर रोशना पुलिस अवर निरीक्षक अमरेश कुमार के साथ बिहार व बंगाल पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

