बलिया बेलौन सालमारी में शनिवार को देर शाम तुलसी विवाह के उपलक्ष पर खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक शाम, खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन व्यवसाई भगवान प्रसाद अग्रवाल के गोहास में आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक खाटू श्याम के भजन की प्रस्तुति से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. इस अवसर पर छप्पन भोग एवं ज्योति जोत, भंडारा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, शिव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुनील कुमार, शुभम अग्रवाल सहित अन्य का इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

