– एनसीसी कैडेटों के बीच नहीं लगने दी जा रही भनक – 90 दिनों में जवाब देने का दिया गया नोटिस कटिहार केबी झा कॉलेज में एनसीसी पदाधिकारी कई दिनाें से निलम्बित हैं. इसके बाद भी इसकी भनक लगने नहीं दी जा रही है. जिसके कारण एनसीसी कैडेटों में एक्टवीटी को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. यह कई दिनों से चल रहा है. कई लोगों के बीच चर्चा है कि एनओ केबी झा कॉलेज के डॉ जकारिया को एनसीसी की ओर से ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए आदेश दिया गया था. जहां नहीं जाने की वजह से यह कदम उठाया गया है. पूर्णिया 35वीं बटालियन एनसीसी कर्नल मनीष कुमार वर्मा ने दूरभाष पर सच्चाई से अवगत कराते हुए बताया कि केबी झा कॉलेज में इन दिनों एनसीसी लम्बित हैं. एनओ केबी झा कॉलेज को एनसीसी ट्रेनिंग में जाने के लिए कहा गया था. जिसे नजरअंदाज कर दिया गया. इसी को लेकर उन्हें निलम्बित किया गया है. केबी झा कॉलेज में अभी तक दूसरे एनओ पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. उन्हाेंने बताया कि केबी झा कॉलेज काफी पुराना कॉलेज हैं. वर्षें से इसमें एनसीसी इकाई कार्य कर रहा है. इसे इतना जल्द हटाया नहीं जा सकता है. केबी झा कॉलेज में एनसीसी इकाई एक्टीविटी में हैं. एनओ केबी झा कॉलेज के मो जकारिया से जवाब मांगा गया है. इसके लिए उन्हें 90 दिनों के लिए नोटिस जारी किया गया है. जहां उन्हें जवाब देना है. इधर इस मामले को केबी झा कॉलेज के एनओ डॉ मो जकारिया से पूछे जाने पर बताया गया कि केबी झा काॅलेज में एनसीसी इकाई लम्बित नहीं है. उनका दो साल कार्यकाल पूरा किये जाने की वजह से उनके बदले मनोविज्ञान विषय के शिक्षक को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है