12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिष्ठित विशिष्ट रेल सेवा में कटिहार को मिले चार शील्ड

प्रतिष्ठित विशिष्ट रेल सेवा में कटिहार को मिले चार शील्ड

– रेल कर्मियों ने डीआरएम सहित अन्य रेल अधिकारियोंका रेलवे प्लेटफार्म पर किया भव्य स्वागत कटिहार एनएफ रेलवे के हेडक्वार्टर मालीगांव में आयोजित एकदिवसीय कार्यक्रम में कटिहार रेल मंडल को चार प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया गया. एनएफ रेलवे के पांच मंडलों और मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी बेहतरीन सेवा, प्रोफेशनल उत्कृष्टता और दक्षता, संरक्षा व यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतिष्ठित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (वीआरएसपी), 2025 से सम्मानित किया गया. कुल 49 पुरस्कार विजेताओं को उनके समर्पण और विभिन्न कार्य क्षेत्रों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें कटिहार रेल मंडल का बेहतर प्रदर्शन रहा. कटिहार रेल मंडल ने कार्य कुशलता के आधार पर चार शील्ड प्राप्त किया. कटिहार रेल मंडल को उसके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए चार महत्वपूर्ण शील्ड प्रदान की गयी. कटिहार मंडल ने ऑपरेटिंग शील्ड, बेस्ट पार्सल मैनेजमेंट शील्ड, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट शील्ड, बेस्ट कोचिंग डिपोर्ट शील्ड प्राप्त कर एक बार फिर अपने कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है. इन उपलब्धियों के उपरांत जब मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह का कटिहार आगमन हुआ, तो कटिहार के सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया. पूरे मंडल के लिए गर्व और उत्साह का क्षण रहा. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह, निवेदिता नरह के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह, डीसीएम संगीता मीणा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रियम अग्रवाल, डॉ सौरभ सरकार, गौरव दीक्षित, अनुराग साद, कुमार जितेंद्र सिंह, माधुरी, प्रिया, शैली राय, सुधा कुमारी, पूजा सिंह, पंकज पाल सिनियर डीईई एवं मंजरी, नंदलाल मंडल, सीनियर डीएफएम एवं शिल्पी, पल्लव कुमार डीएसटीई एवं मोनालिसा की गरिमामयी उपस्थिति रही. कटिहार रेल मंडल की यह उल्लेखनीय उपलब्धि मंडल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीमवर्क का प्रतिफल है. यह सम्मान भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगा तथा यात्रियों को उच्चस्तरीय रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को और सुदृढ़ करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel